2025: सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले 5 एक्‍टर्स

0
sdcvfredsa

हर साल की तरह साल 2025 में भी हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ऐसी अनेक फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। दूसरी तरफ कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने अपेक्षाकृत कम कमाई की. इस कारण प्रदर्शन के मामले में उन्हें एवरेज माना गया।

लेकिन इन सबसे अलग कुछ ऐसी भी फिल्‍में थीं जो ठीक ठाक कमाई करने के बावजूद महज इसलिए फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी में आ गईं क्योंकि इनके निर्माण की लागत इनकी कमाई की तुलना में ज्‍यादा रही।

विक्की कौशल

विक्की कौशल इस साल सिर्फ एक फिल्म ‘छावा’ में नजर आए और  यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्‍म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 797.34 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह महज 1 फिल्‍म के साथ विक्की कौशल की कमाई का औसत शानदार रहा और उन्‍होंने नंबर 1 की पोजीशन हासिल की।

अहान पांडे

साल 2025 सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले एक्‍टर्स की फेहरिस्त में एक्‍टर अहान पांडे दूसरे नंबर पर रहे। उनकी सिर्फ एक फिल्म ‘सैयारा’ आई जिसने वर्ल्डवाइड 579.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्‍म ‘सैयारा’ न केवल ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बल्कि साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म बनी।

अक्षय कुमार

पिछले कुछ बरसों की तरह इस बरस भी अक्षय कुमार ने एक के बाद एक 4 फिल्में ‘स्काई फोर्स’ (112.75 करोड़), ‘हाउसफुल 5’ (183.3 करोड़), ‘केसरी चैप्टर 2’ (92.73 करोड़), ‘जॉली एलएलबी 3’ (113.11 करोड़) कीं।  अक्षय कुमार की इन फिल्मों का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 501.89 करोड़ रुपये रहा। इस तरह वह तीसरे स्‍थान पर रहे।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर के साथ आई स्पाई यूनिवर्स की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ के बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 303.22 करोड़ रुपये कलेक्‍शन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे।

अजय देवगन

अक्षय कुमार की तरह साल 2025 में अजय देवगन की एक के बाद एक 3 फिल्में रिलीज हुई।  पहली फिल्‍म ‘रेड 2’ ने 243.06 करोड़ कमाए, वहीं दूसरी फिल्‍म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 46.82  करोड़ की कमाई की। अजय देवगन की तीसरी फिल्‍म ‘आजाद’ ने महज 6.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

इस तरह अजय देवगन की इन तीन फिल्‍मों का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 296.77 करोड़ रूपये रहा। इसी के साथ अजय देवगन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *