लाहौर, नौ नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के उभरते बल्लेबाज हसन नवाज को खराब फॉर्म के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला और टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला की टीम से बाहर कर दिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा कि हसन नवाज को कायदे आजम ट्रॉफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया है।
पीसीबी ने कहा कि सलामी बल्लेबाज फखर जमां 17 नवंबर से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टी20 टीम में हसन की जगह लेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ 11 नवंबर से रावलपिंडी में होने वाली तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए हसन की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।