बहुत से लोगों की सोच है कि महंगे कास्मेटिक ही आप में ग्लैमर ला सकते हैं, ऐसा सच नहीं। आप प्राकृतिक चीजों को प्रयोग करके भी अपनी ब्यूटी निखार सकते हैं। प्राकृतिक चीजें बाहर से सुंदर बनाने के साथ साथ अंदर से भी खूबसूरत बनाती हैं। – त्वचा में नेचुरल ग्लो हेतु नींबू और दही का पेस्ट लगाएं। आपको ब्लीच लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दही त्वचा को नर्म भी बनाता है। – नेचरल खूबसूरत दिखने हेतु पका हुआ पपीता और केले का पेस्ट त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा को पोषण भी मिलेगा और ग्लो भी। – त्वचा को टाइट बनाने के लिए अंडे में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। सप्ताह में एक या दो बार त्वचा की जरूरत के अनुसार प्रयोग करें। – एलोवेरा, हल्दी और नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह एंटीसेप्टिक का भी काम करता है। – सेंसिटव स्किन पर सनटैन का प्रभाव जल्दी होता है। अगर स्किन पर शहद लगा लें तो त्वचा कूल रहती है। इसके साथ त्वचा हैल्दी भी रहती है। – आंखों में तनाव हो तो फ्रिज में रखे टी बैग्स आंखों पर रखने से आंखों का सारा तनाव दूर हो जाता है। – त्वचा की नमी बनाए रखने हेतु ग्लिसरीन व रोजवाटर का प्रयोग अधिक लाभप्रद है। – मेकअप अगर करना भी पड़े तो उसको उतारने के बाद रोज वाटर का स्प्रे अवश्य करें। इससे चेहरा क्लीन रहता है। – फेस पैक के लिए अंडों का सफेद भाग, लाइम व हनी का मिक्सचर चेहरे पर लगाने से त्वचा की डलनेस दूर होती है और त्वचा शाइन करती है। – दही,बादाम व शहद को भी (पीसकर) मिक्स कर चेहरे पर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है। यह एक अच्छा माश्चराइजिंग पैक है। फिल्म एक्ट्रेस चाहे कितने ब्यूटी प्रॉडक्टस की एड करें पर वे अपनी त्वचा की देखरेख प्राकृतिक तरीकों से ही करती हैं।