अयोध्या में धर्म-ध्वजा की पुनर्स्थापना से सुख-समृद्धि के नये युग के आरंभ की कामना करता हूं:योगी

0
yogi011-27-1763878871-770032-khaskhabar

लखनऊ, 23 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि मेरी यही कामना है कि अयोध्या में धर्म-ध्वजा की पुनर्स्थापना से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि के नये युग का आरंभ हो।

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे प्रिय प्रदेश वासियों, 25 नवंबर, 2025 को श्री अयोध्या धाम का नाम पुनः इतिहास के पृष्ठ पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा।’’

उन्होंने कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में श्री अयोध्या धाम में हो रहा हर कार्य प्रभु श्री राम के जीवन मूल्यों से प्रेरित है।’’

पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘मेरी यही कामना है कि धर्म-ध्वजा की पुनर्स्थापना से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि के नये युग का आरंभ हो। जय श्री राम।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 25 नवंबर को अयोध्या में एक भव्य समारोह में धर्म ध्वजा की स्थापना होगी।

इसी पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संबोधित एक पत्र साझा किया और कहा, ‘‘धर्म ध्वजा की पुनर्स्थापना से अयोध्या वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र का स्वरूप लेगी। भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह अनुष्ठान एक यज्ञ की पूर्णाहुति ही नहीं अपितु एक नए युग का आरंभ है।”

उन्होंने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन से अयोध्या में हो रहा हर कार्य प्रभु श्री राम के जीवन मूल्यों से प्रेरित है।

योगी ने कहा कि अयोध्या के वैभव को पुनः प्राप्त करने के पीछे असंख्य संतो, राम भक्तों और योद्धाओं के बलिदान की गौरव गाथा है।

योगी ने कहा, “अयोध्या विजन-2047 आज तीव्र गति से साकार हो रहा है। नई कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, तीव्र गति से हो रहा पर्यटन विकास, स्मार्ट सिटी और सोलर सिटी आदि के चलते वैश्विक स्तर पर अयोध्या नगरी एक टिकाऊ एवं समावेशी आधुनिक शहर के रूप में स्थापित हो रही है।”

उन्होंने कहा, “करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए श्री अयोध्या धाम तक पहुंचना पहले से कहीं अधिक सहज, सुरक्षित और सुगम हुआ है। प्रभु श्री राम की नगरी का विश्व मानचित्र पर सांस्कृतिक राजधानी के रूप में उदय हो रहा है, जहां विरासत का सम्मान भी है और अभूतपूर्व विकास भी है।”

योगी ने कहा, “मेरी यही कामना है कि धर्म ध्वजा की पुनर्स्थापना से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि के नये युग का आरंभ हो। आइए हम सभी मिलकर राम राज्य के आदर्शों से प्रेरित एक नव उत्तर प्रदेश के निर्माण का संकल्प लें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *