नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) विश्व सुपर कबड्डी लीग (डब्ल्यूएसकेएल) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले टूर्नामेंट से पहले अंतरराष्ट्रीय कोच रवींद्र शेट्टी को अपना तकनीकी निदेशक नियुक्त किया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी कोच शेट्टी लीग की तकनीकी और प्रतिस्पर्धा रूपरेखा तैयार करेंगे। इसके साथ ही वह खेल संरचना, रेफरी और कोच विकास तथा खेल प्रारूपों में नवाचार से संबंधित काम भी देखेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं तकनीकी रूप से मजबूत, प्रतिस्पर्धी और समावेशी लीग के निर्माण में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। यह लीग दुनिया को कबड्डी की वास्तविक क्षमता दिखाएगी।’’
फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में दुबई में किया जाएगा।