विलियमसन की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम में वापसी

0
dwscds

वेलिंगटन, 24 नवंबर (एपी) केन विलियमसन को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

विलियमसन जिम्बाब्वे में न्यूजीलैंड की पिछली टेस्ट श्रृंखला और इस सत्र में अब तक सीमित ओवरों के अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे।

विलियमसन का न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सीमित अनुबंध है, जो उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देता है, जबकि वे उपलब्ध होने पर न्यूजीलैंड के लिए भी खेल सकते हैं।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, ‘‘मैदान पर केन की क्षमता से सभी अच्छी तरह से अवगत हैं। उनकी वापसी से हमारी टेस्ट टीम को मजबूती मिलेगी।’’

तेज़ गेंदबाज़ जैक फॉल्क्स, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर को भी टीम में चुना गया है। फॉल्क्स ने अगस्त में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए थे। टिकनर ने न्यूज़ीलैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था।

डेरिल मिशेल भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की हालिया एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान लगी कमर की चोट से उबर चुके हैं। ग्लेन फिलिप्स अभी भी चोट से उबर रहे हैं।

पहला टेस्ट दो दिसंबर को क्राइस्टचर्च में शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *