महिला रोजगार योजना के 10 हजार रुपये लौटाने नहीं है : जल संसाधन मंत्री

0
orig_fotojet-111687076740_1726169012

पटना, 10 नवंबर (भाषा) जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दी जाने वाली 10 हजार रुपये की सहायता राशि “किसी भी सूरत में लौटानी नहीं है”।

जनता दल (यूनाइटेड) कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता योजना को लेकर विपक्ष लगातार भ्रम फैला रहा है और गलत जानकारी दे रहा है कि इस राशि को वापस करना होगा।

उनका कहना थ, “यह पूरी तरह गलत है। मुख्यमंत्री सहायता योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है, और इसकी राशि वापस नहीं करनी है।”

मंत्री ने दावा किया कि महिलाओं के कल्याण के लिए यह अब तक की सबसे सफल योजना साबित हो रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि योजना के तहत बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के दो ऐसे नेता पिछले छह महीनों से बिहार में घूम-घूमकर “वोट चोरी” का आरोप लगा रहे हैं, जिनमें से एक प्रधानमंत्री पद के दावेदार और दूसरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

उन्होंने कहा, “दरअसल विपक्ष अपनी हार की पृष्ठभूमि तैयार कर रहा है। जिस तरह तेजस्वी यादव आरोप लगा रहे हैं, वह उनकी हताशा का प्रतीक है। 14 नवंबर को आने वाले नतीजों से पहले ही उन्हें अपनी हार का पूरा एहसास हो चुका है। इसलिए वे अभी से चुनाव परिणाम के बाद के बहाने गढ़ रहे हैं।”

मंत्री ने उम्मीद जताई कि जनता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के विकास कार्यों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भरोसा जताएगी और विपक्ष की “भ्रम फैलाने की कोशिशें” नाकाम होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *