बिहार में मतदान अभ्यास समाप्त, पहले चरण का मतदान आरंभ

xcdfwqa

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के दौरान 121 निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान का अभ्यास शुरू हो गया।

आयोग ने बताया कि मतदान अभ्यास के दौरान उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद थे और इस प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर डाले गए वोटों का वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों से मिलान किया गया।

मतदान अभ्यास यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जाता है कि ईवीएम सही ढंग से काम कर रही हैं।

इसके अतिरिक्त, मतदान शुरू होने से पहले अभ्यास का डेटा मिटा दिया जाता है।

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है।