नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने सोमवार को यहां रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे जाकर नौवें सिख गुरु, गुरु तेगबहादुर को उनके 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी।
राधाकृष्णन ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सभी की शांति, सौहार्द तथा कल्याण के लिए गुरु तेगबहादुर का आशीर्वाद मांगा। उपराष्ट्रपति के सचिवालय ने उनकी तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी।
अमृतसर के गुरु के महल में एक अप्रैल, 1621 को जन्मे तेग बहादुर गुरु हरगोबिंद के सबसे छोटे बेटे थे। मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर 24 नवंबर, 1675 को दिल्ली में उनका सिर काट दिया गया था।