अमरावती, सात नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को कहा कि ‘वंदे मातरम्’ सिर्फ एक गीत नहीं है बल्कि यह एक नारा है जो पीढ़ियों से देशभक्ति की भावना के साथ गूंजता रहा है।
नायडू ने वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कहा कि यह गीत आजादी की रैलियों और स्कूल सभाओं में गूंजता रहा है तथा इसने विभिन्न पीढ़ियों के लोगों को राष्ट्र के प्रति गर्व और समर्पण की भावना से प्रेरित किया है।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘वंदे मातरम् गीत को आज 150 साल हो गए। यह सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि एक नारा है जो आजादी की रैलियों से लेकर स्कूल सभाओं तक, देशभक्ति से ओतप्रोत जगहों पर गूंजता रहा है और पीढ़ियों को गर्व और भक्ति से प्रेरित करता रहा है।’’
उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित यह गीत एकता और साहस का गान है जो हमारी मातृभूमि के लिए एक शाश्वत सलामी है।