अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने सांसद के तौर पर इस्तीफा देने की घोषणा की

vfgdsaz

वाशिंगटन, 22 नवंबर (एपी) अमेरिका के जॉर्जिया से प्रतिनिधि सभा की सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने शुक्रवार को कहा कि वह जनवरी में संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की किसी समय समर्थक रहीं ग्रीन अब उनकी आलोचक हैं।

ग्रीन ने ‘सोशल मीडिया’ पर साझा किए गए करीब 10 मिनट के वीडियो में कहा कि उन्हें ‘‘वाशिंगटन, डी.सी. में हमेशा से ही तिरस्कृत किया गया है और वह कभी वहां के अनुसार नहीं ढल पाईं।’’

ग्रीन ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइल पर ट्रंप के रुख के साथ-साथ विदेश नीति और स्वास्थ्य देखभाल को लेकर उनकी आलोचना की थी। इसके बाद उनका हाल के महीनों में ट्रंप के साथ सार्वजनिक विवाद हुआ था।

ट्रंप ने उन्हें ‘‘गद्दार’’ और ‘‘सनकी’’ कहा था। उन्होंने कहा था कि ग्रीन जब अगले वर्ष दोबारा चुनाव लड़ेंगी तो वह उनके खिलाफ खड़े होने वाले उनके प्रतिद्वंद्वी का समर्थन करेंगे।

ग्रीन ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि सांसद के रूप में उनका अंतिम दिन पांच जनवरी 2026 होगा।

ग्रीन ने कहा कि ट्रंप से असहमति जताने पर राष्ट्रपति का उन पर निशाना साधना ‘‘अनुचित और गलत’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘निष्ठा दोतरफा होनी चाहिए और हमें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट देने और अपने जिले के हितों का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना चाहिए क्योंकि हमारे पद का नाम ही ‘प्रतिनिधि’ है।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने ग्रीन की इस घोषणा पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।