ट्रंप के भाषण को लेकर बीबीसी के दो अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, पहले भी हो चुके हैं ऐसे कई विवाद

0
cdfrewsxds

लंदन, 11 नवंबर (एपी) ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के एक शीर्ष अधिकारी और समाचार प्रभाग की प्रमुख ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के संपादन को लेकर हुई आलोचना के बाद अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

ट्रंप के इस भाषण के कुछ देर बाद छह जनवरी 2021 को उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल हिल (संसद भवन) पर धावा बोल दिया था।

यह पहला मामला नहीं है जब बीबीसी के अधिकारियों को किसी विवाद के चलते इस्तीफा देना पड़ा हो या माफी मांगनी पड़ी हो। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है।

संपादकीय रूप से स्वतंत्र माने जाने वाले बीबीसी की स्थापना 1922 में हुई थी। अपने वैश्विक समाचारों और मनोरंजन व खेल कार्यक्रमों के लिए बीबीसी को व्यापक सम्मान मिला। हालांकि यह अक्सर अपनी कवरेज व कुछ प्रकरणों के कारण आलोचना का सामना करता रहा है। यहां कुछ ऐसे विवाद या प्रकरणों के बारे में बताया गया है, जिनके चलते बीबीसी के कुछ अधिकारियों को पद से हटा दिया गया:

जिमी सेविल प्रकरण, नवंबर 2012: जॉर्ज एंटविस्टल ने न्यूजनाइट कार्यक्रम में मनोरंजनकर्ता जिमी सेविल के खिलाफ खबर न चलाए जाने के कारण महानिदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया।

बीबीसी के सबसे लोकप्रिय प्रस्तुतकर्ताओं में से एक सेविल एक महिला का कई बार यौन उत्पीड़न करने के आरोपी थे। एंटविस्टल दो महीने से कम समय तक महानिदेशक के पद पर रहे। पिछले वर्ष सेविल का निधन हो गया था।

बोरिस जॉनसन प्रकरण, अप्रैल 2023: बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने यह खबर सामने आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया कि उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए दो साल पहले एक ऋण की व्यवस्था करने में अपनी भूमिका को लेकर संभावित हितों के टकराव का खुलासा नहीं किया था।

पूर्व बैंकर शार्प को सरकार की सिफारिश पर बीबीसी के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया थ। आरोप है कि इससे कुछ सप्ताह पहले उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए कर्ज की व्यवस्था की थी।

बीबीसी महानिदेशक टिम डेवी प्रकरण, 2021: डेवी ने एक रिपोर्ट सामने आने के बाद माफी मांगी, जिसमें पाया गया था कि बीबीसी के पूर्व पत्रकार मार्टिन बशीर ने 1995 में राजकुमारी डायना के भाई को धोखा देने के लिए फर्जी बैंक रिकॉर्ड का इस्तेमाल किया था, ताकि डायना उन्हें साक्षात्कार दे सकें।

हालांकि डेवी 1996 की घटना के समय बीबीसी में नहीं थे, लेकिन 2021 में बीबीसी अधिकारी होने के नाते उन्होंने उस घटना के लिए उस समय डायना के पति चार्ल्स, उनके बेटों प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी से लिखित माफी मांगी थी।

जुलाई 2023: बीबीसी के सबसे अधिक वेतन पाने वाले समाचार एंकर ह्यू एडवर्ड्स को एक किशोर की यौन संबंधी तस्वीरों के मामले में निलंबित कर दिया गया था।

जून 2025: बीबीसी की उस समय भी आलोचना हुई जब उसने ग्लास्टनबरी फेस्टिवल में बॉब वायलन की प्रस्तुति को लाइव स्ट्रीम किया, जिसमें भीड़ ने उनकी अगुवाई में ‘इजराइली सेना मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए थे।

बीबीसी की शिकायत इकाई ने पाया कि प्रसारण में संपादकीय दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ है। इसके बाद बीबीसी महानिदेशक टिम डेवी ने माफी मांगी और कहा कि वह “इस तरह के अपमानजनक व निंदनीय व्यवहार” के प्रसारण पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं।

अक्टूबर 2025: ब्रिटेन के मीडिया नियामक ने गाजा में बच्चों के जीवन पर एक “भ्रामक” डॉक्यूमेंट्री के लिए बीबीसी को आड़े हाथ लिया, क्योंकि इसमें यह खुलासा नहीं किया गया था कि वृत्तचित्र में किशोर टिप्पणीकार के पिता हमास प्रशासन में एक पद पर आसीन थे।

नवंबर 2025: बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रभाग की प्रमुख डेबोरा टर्नेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के संपादन को लेकर हुई आलोचना के बाद अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। ट्रंप के इस भाषण के कुछ देर बाद छह जनवरी 2021 को उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल हिल (संसद भवन) पर धावा बोल दिया था। बीबीसी पर आरोप है कि उसने इस भाषण को सही तरीके से संपादित नहीं किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *