वाशिंगटन, 10 नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के रिपब्लिकन समर्थकों के प्रयासों का समर्थन करने के आरोपी अपने पूर्व निजी वकील रुडी गिउलिआनी, पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज और अन्य को माफ कर दिया है। न्याय विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ट्रंप प्रशासन के क्षमादान मामलों से जुड़े अधिवक्ता एड मार्टिन ने आरोपियों को “पूर्ण और बिना शर्त” माफी दिए जाने से जुड़ी हस्ताक्षरित घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसमें गिउलिआनी और मीडोज के साथ-साथ रूढ़िवादी वकील सिडनी पॉवेल और जॉन ईस्टमैन के नाम भी शामिल हैं।
घोषणा में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह क्षमादान ट्रंप पर लागू नहीं होगा।
राष्ट्रपति की ओर से दी जाने वाली माफी केवल संघीय अपराधों पर लागू होती है और किसी भी सहयोगी पर संघीय मामलों में आरोप नहीं लगाया गया था। ऐसे में इस कदम को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास को फिर से लिखने के ट्रंप के ताजा प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उन्हें डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
इस घटनाक्रम पर व्हाइट हाउस (अमेरिका का राष्ट्रपति कार्यालय) की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।