‘नागिन-7’ को लेकर फैंस में जबर्दस्‍त एक्‍साइटमेंट

0
cdewsaewq

एकता कपूर के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन’ के पहले सीजन का पहला एपीसोड साल 2015 में 1 नवंबर को कलर्स टीवी पर टेलीकास्‍ट हुआ था। इसका प्रसारण 5 जून, 2016 तक हुआ।

मौनी रॉय एकता कपूर की पहली नागिन थीं। उन्होंने नागिन बनकर धमाल मचा दिया था। दूसरे सीजन में भी वो ही नागिन थीं। आज तक उन्हें कोई पीछे नहीं छोड़ पाया है।  

इस शो के छह सीजन में अब तक सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना और तेजस्वी प्रकाश जैसी जानी मानी एक्ट्रेसेस नागिन का किरदार निभा चुकी हैं। शो में हर बार नई नागिन ने धमाका किया। देखते ही देखते हर नये सीजन के साथ ये शो दर्शकों का सबसे ज्‍यादा पसंदीदा शो बन चुका है।

पिछली बार नागिन के छटवे सीज़न में तेजस्वी प्रकाश नागिन के किरदार में नजर आई थीं। यह सीजन साल 2023 में खत्म हुआ था। अब जल्द ही एक बार फिर से नए अंदाज में सुपरनैचुरल शो अपने 7 वें सीजन  के साथ लौटने वाला है। ‘नागिन-7’ का प्रोमो रिलीज हो चुका है।

‘नागिन’ फ्रेंचाइजी ने हर बार ही एक नई नागिन को दिखाया है। इसलिए फैंस अब ये जानने को बेताब हैं कि इस बार ‘नागिन’ का आइकॉनिक रोल किस एक्‍ट्रेस के हिस्‍से में जाने वाला है।

इस बार शो की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय दोनों ही नागिन के रोल के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. ऐसे में इन दो एक्ट्रेसेस के फैंस के बीच जंग छिड़ चुकी है।

हालांकि, एकता कपूर ने अभी इस पूरे मामले में सस्पेंस बनाए रखा है। उन्होंने नागिन के प्रोमो में भी नागिन के चेहरे को रिवील नहीं किया है। 

‘नागिन-7’ में ‘बिग बॉस 18’ की फेम ईशा सिंह और ‘कुमकुम भाग्य’ अभिनेता नमिक पॉल लीड रोल में दिखाई देंगे। इसकी जानकारी खुद मेकर्स ने दी थी।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलिस कौशिक, विवियन डीसेना, करण कुंद्रा और एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (2006) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली  प्रियंका चाहर चौधरी भी ‘नागिन 7’ का हिस्सा हो सकती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ‘नागिन 7’ में ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम एक्टर रिभू मेहरा भी नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

यदि सूत्रों की मानें तो हर बार की तरह इस बार भी ‘नागिन’ का मुकाबला आसान नहीं होगा। प्रोमो देखने के बाद लग रहा है कि  इस बार शो का कॉन्सेप्ट बहुत ही यूनिक होगा और इस बार ‘नागिन’ का मुकाबला उसके साथियों नाग और नागिन से नहीं बल्कि ड्रैगन से होने वाला है। प्रोमो से इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि इस बार ऑडियंस को शानदार वीएफएक्‍स देखने को मिलेगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *