श्रीनगर, एक नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि हाल ही में खुला ‘क्रिसेन्थेमम गार्डन’ शरद ऋतु में घाटी आने वाले पर्यटकों के लिए खूबसूरत आकर्षण का एक केंद्र होगा।
सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष अब्दुल्ला यहां नेहरू मेमोरियल बॉटनिकल गार्डन में घाटी के पहले ‘क्रिसेन्थेमम गार्डन’ पहुंचे, जिसे बाग-ए-गुल-ए-दाऊद के नाम से भी जाना जाता है।
इस उद्यान का उद्घाटन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 25 अक्टूबर को किया था। फारूक अब्दुल्ला ने ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा को बताया, “यह एक खूबसूरत उद्यान है। यहां लगे कोई भी फूल बाहर से नहीं लाए गए बल्कि इन्हें यहीं उगाया गया है। मुझे लगता है कि ट्यूलिप गार्डन के बाद यह ऐसा उद्यान होगा जिसे कम रखरखाव की आवश्यकता होगी।”
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटी में पतझड़ के मौसम में दिखाने के लिए कुछ खास नहीं है लेकिन यह उद्यान देश के लोगों के लिए सबसे खूबसूरत आकर्षण होगा।
नेकां अध्यक्ष ने कहा, “उन्हें (पर्यटकों को) यहां आकर देखना चाहिए कि यह उद्यान कितना सुंदर है और यहां कितने रंग-बिरंगे फूल उगाए गए हैं।”
उन्होंने फूलों को खूबसूरती और आकर्षक ढंग से सजाने के लिए पुष्प कृषि विभाग और उद्यान में काम करने वाले मालियों को बधाई दी।