वीडियो से छेड़छाड़ की गई, मेरे खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निराधार: ललन सिंह

0
cdfredcde3

पटना, पांच नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने बुधवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान “छेड़छाड़ किए गए” वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

जद(यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मंगलवार को बक्सर में भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता (बीएनएसएस) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला मोकामा में की गई उनकी टिप्पणी के संबंध में दर्ज किया गया है।

सिंह ने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग की ओर से की गई कार्रवाई का सम्मान करता हूं। आयोग एक संवैधानिक व निष्पक्ष संस्था है। लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, वह पूरी तरह छेड़छाड़ किया हुआ है।”

उन्होंने दावा किया कि मोकामा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ता गरीब मतदाताओं को जद(यू) उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने से रोकने के लिए धमका रहे थे।

सिंह ने कहा, “एक राजनीतिक दल के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसे कमजोर और भयभीत मतदाताओं का मनोबल बढ़ाएं। मैंने सिर्फ यही करने की कोशिश की थी। पूरा वीडियो देखने पर यह बात स्पष्ट हो जाएगी।”

केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि जांच के दौरान आयोग पूरा वीडियो फुटेज देखेगा और सत्य सामने आएगा।

सिंह अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मुंगेर के तहत आने वाले मोकामा विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रहे हैं। यह वही क्षेत्र है जहां जद(यू) के प्रत्याशी अनंत सिंह को जनसुराज पार्टी समर्थक नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

ललन सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि यादव के अंतिम यात्रा जुलूस में राजद समर्थकों ने “एक विशेष जाति को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक नारे लगाए।”

ललन सिंह और अनंत सिंह दोनों प्रभावशाली भूमिहार जाति समूह से संबंध रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *