टेस्ला ने शरद अग्रवाल को नियुक्त किया भारत प्रमुख

cdfrewsde

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने लैम्बॉर्गिनी इंडिया के पूर्व प्रमुख शरद अग्रवाल को अपने भारतीय परिचालन का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कंपनी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर विचार कर रही है।

टेस्ला ने जुलाई में मुंबई में अपना पहला अनुभव केंद्र खोला और अगस्त में दिल्ली के एरोसिटी में दूसरा अनुभव केंद्र खोला। इस साल जुलाई में मॉडल ‘वाई’ पेश करने के बाद कंपनी ने इसकी आपूर्ति शुरू कर दी है।

लैंबॉर्गिनी के बाद, अग्रवाल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की इकाई क्लासिक लीजेंड्स में मुख्य व्यवसाय अधिकारी का पद भी संभाला था।