हैदराबाद, 12 नवम्बर (भाषा) तेलंगाना की वन मंत्री कोंडा सुरेखा ने अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन और उनके परिवार के खिलाफ की गई अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को बुधवार को वापस लेते हुए खेद जताया है।
इस मामले में नागार्जुन ने उनके खिलाफ अदालत में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
अक्टूबर 2024 में दिए गए बयानों को लेकर विवादों में आईं सुरेखा ने बुधवार को एक बयान जारी कर खेद जताते हुए अपने वक्तव्य वापस ले लिए। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अपने बयान से अभिनेता नागार्जुन या उनके परिवार के सदस्यों की भावनाएं आहत करना कतई नहीं था।
नागार्जुन ने स्थानीय अदालत में दायर शिकायत में आरोप लगाया था कि मंत्री ने उनके और उनके बेटे नागा चैतन्य के खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणियां की थीं। अदालत ने इससे पहले नागार्जुन और अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए थे।
सुरेखा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “अक्किनेनी नागार्जुन गारु या उनके परिवार के सदस्यों को ठेस पहुंचाने या उनकी मानहानि करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मेरे बयानों से यदि कोई गलत धारणा बनी है तो मुझे खेद है और मैं उन्हें वापस लेती हूं।”
मंत्री ने यह कदम राजनीतिक नेताओं और तेलुगू फिल्म उद्योग की तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद उठाया।