टाटा स्टील के कलिंगनगर संयंत्र ने परिचालन के 10 वर्ष किए पूरे

0
tatasteel_img1-620x330

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) टाटा स्टील ने ओडिशा में 50,000 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित अपने कलिंगनगर संयंत्र के परिचालन के 10 साल पूरे होने की मंगलवार को जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस संयंत्र को 2015 में 30 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की प्रारंभिक क्षमता के साथ चालू किया गया था।

टाटा स्टील कलिंगनगर (टीएसके) की उत्पादन क्षमता को बाद में लगभग 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से 50 लाख टन प्रति वर्ष बढ़ाकर 80 लाख लाख टन प्रति वर्ष कर दिया गया।

टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक टी. वी. नरेंद्रन ने कहा, ‘‘ कलिंगनगर ने हमारे दल के प्रदर्शन एवं विश्वास की परीक्षा ली और हर बार हमारे लोग इस पर खरे उतरे। कलिंगनगर ने पिछले एक दशक में यह प्रदर्शित किया है कि कैसे वृद्धि, प्रौद्योगिकी और स्थिरता मिलकर स्थायी मूल्य का निर्माण कर सकते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *