नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मुख्य कोच सुनील जोशी 14 नवंबर से दोहा में होने वाले राइजिंग स्टार्स एशिया कप में जितेश शर्मा की अगुआई वाली भारत ‘ए’ टीम के मुख्य कोच होंगे।
भारत ए टीम में वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, निहाल वढेरा और रमनदीप सिंह जैसे आईपीएल के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
बीसीसीआई में यह चलन है कि भारत ए, इमर्जिंग (राइजिंग स्टार्स), भारत अंडर-19 प्रतियोगिताओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से जुड़े अलग-अलग कोच को नियुक्त किया जाए।
हाल ही में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल हुए जोशी हाल में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी भारत ए टीम से जुड़े हुए थे।
जोशी के अलावा कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य अपूर्ण देसाई (बल्लेबाजी कोच) और पल्लव वोहरा (क्षेत्ररक्षक कोच) होंगे।
जोश राइजिंग स्टार्स (पहले एमर्जिंग कप) टूर्नामेंट के लिए भारत ए टीम के साथ जाएंगे क्योंकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के एक अन्य कोच ऋषिकेश कानिटकर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मुकाबलों के लिए भारत ए टीम के साथ हैं। वह इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत अंडर-19 टीम से जुड़ेंगे और अगले अंडर-19 विश्व कप तक टीम का मार्गदर्शन करेंगे।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस उन सभी कोच को एक व्यवस्था में लाने की कोशिश कर रहा है जिन्होंने अपना लेवल दो का कोचिंग कार्यक्रम पूरा कर लिया है या जो प्रथम श्रेणी, आयु वर्ग या आईपीएल टीम के साथ कोच रहे हैं।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुंबई के दिग्गज वसीम जाफर ऐसे ही एक क्रिकेटर से कोच बने हैं जो कुछ ही दिन में हैदराबाद में शुरू होने वाली चैलेंजर सीरीज में खेलने वाली चार अंडर-19 टीम में से एक का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे।