स्टड्स एक्सेसरीज के आईपीओ को दूसरे दिन पांच गुना अभिदान मिला

sdearewsa

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) हेलमेट विनिर्माता स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन शुक्रवार को 5.08 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, स्टड्स के आईपीओ के तहत की गई 54,50,284 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,76,79,325 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 9.61 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 6.02 गुना बोलियां मिली। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटे को चार प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

स्टड्स एक्सेसरीज ने बुधवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से लगभग 137 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी का 455 करोड़ रुपये का आईपीओ तीन नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने निर्गम के लिए प्रति शेयर 557-585 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।