चेन्नई, 20 नवंबर (भाषा) दक्षिण रेलवे सामाना की तेज और लागत-प्रभावी आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तमिलनाडु और केरल में ‘तट से तट’ पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का संचालन करेगा। रेलवे द्वारा पहली बार इस तरह की पहल की शुरुआत की गई है।
दक्षिण रेलवे द्वारा 19 नवंबर को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “इस सेवा की विशेषता प्रत्येक गंतव्य के लिए समर्पित पार्सल कोच होना है।
विज्ञप्ति के अनुसार यह ट्रेन जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं, उपभोक्ता उत्पाद और औद्योगिक सामग्री सहित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को ले जाने में सक्षम है। साथ ही यह सेवा मंगलूरु सेंट्रल से हर शुक्रवार और चेन्नई के रायपुरम से हर मंगलवार को संचालित की जाएगी।
विज्ञप्ति के अनुसार माल लादने और उतारने की प्रक्रिया को सुगम और कुशल बनाने के लिए यह ट्रेन सेवा सलेम, इरोड, उतुक्कुली, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर, पलक्कड़, शोरानूर, तिरूर, कोझिकोड, थालास्सेरी, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी।
इसमें बताया गया कि ‘पार्सल एक्सप्रेस’ की पहली सेवा 12 दिसंबर को शुरू होगी। इस दिन ट्रेन मंगलुरु सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 1.30 बजे चेन्नई के रायपुरम पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन 16 दिसंबर को रायपुरम से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 2.20 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी। इस दौरान इसकी वास्तविक समय में निगरानी की जा सकेगी।