अमरावती, 28 नवंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को यहां सार्वजनिक बैंकों एवं बीमा कंपनियों के 15 नए कार्यालयों की आधारशिला रखी।
इन कार्यालयों पर कुल 1,328 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और करीब 6,541 नई नौकरियों का सृजन होगा।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) सहित कई अन्य वित्तीय संस्थानों के कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
सीतारमण ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘अमरावती को वित्तीय समर्थन की जरूरत है और इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यहां पर 15 वित्तीय संस्थानों के लिए बुनियाद रखी गई।’’
उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों एवं बीमा कंपनियों के एक साथ आने को देश की किसी भी राज्य की राजधानी के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
वित्त मंत्री ने इन वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों को एक ही दिन में एकत्रित होने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही नई राजधानी के निर्माण की स्थगित परियोजना को दोबारा शुरू करने में मुख्यमंत्री के प्रयासों की प्रशंसा की एवं इसे बेहद मुश्किलों से भरा ‘ब्रह्म यज्ञ’ बताया।
उन्होंने इस दिशा में पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले समर्थन का भी उल्लेख किया।
सीतारमण ने कहा, ‘‘एक विस्तृत योजना के साथ एक नई राजधानी का निर्माण कोई साधारण उपलब्धि नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह बहुत जल्द आंध्र प्रदेश जैसे समृद्ध राज्य के लिए एक सशक्त राजधानी के रूप में उभरेगी।’’