शिवराज सिंह चौहान सोमवार को ओडिशा का दौरा करेंगे

0
20250916142353_shiv

भुवनेश्वर, नौ नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को ओडिशा का दौरा करेंगे, जहां वह कई आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

वह सुबह लोक सेवा भवन स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “मंडिया दिवस” कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे।

बयान के अनुसार इसके बाद वह कटक के सदर क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वह किसानों से बातचीत कर उनके अनुभव को सुनेंगे और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानेंगे। इसी के साथ वह कृषि नीतियों के संबंध में भी उनके सुझावों को लेंगे।

इस दौरान वह केंद्र द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कृषि कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे और जमीनी स्तर पर उनके प्रभाव की समीक्षा करेंगे।

चौहान अपराह्न में कटक स्थित आईसीएआर-केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) में एक बैठक में भाग लेंगे।

इसके बाद वह शाम को भुवनेश्वर से विजयवाड़ा के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *