तिरुवनंतपुरम, दो नवंबर (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने रविवार को कहा कि हालांकि राज्य सरकार ने पीएम श्री योजना के कार्यान्वयन को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है, फिर भी वह समग्र शिक्षा केरल (एसएसके) के लिए केंद्र सरकार से निधि प्राप्त करने का प्रयास जारी रखेगी।
शिवनकुट्टी ने कहा कि वह 10 नवंबर को नयी दिल्ली में श्रम मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे और इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात करने का प्रयास करेंगे ताकि इस मुद्दे को आगे बढ़ाया जा सके।
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट उप-समिति नियुक्त की है जो पीएम श्री योजना के कार्यान्वयन पर रिपोर्ट पेश करेगी, लेकिन समिति की पहली बैठक अभी नहीं हुई है।
वाम नेता ने कहा, “इस संबंध में आगे की कार्रवाई समिति की बैठक के बाद तय की जाएगी। हम एसएसके निधि प्राप्त करने का प्रयास जारी रखेंगे।”