तोक्यो, 21 नवंबर (भाषा) युवा निशानेबाज शौर्य सैनी ने शुक्रवार को यहां पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन में रजत पदक जीता जिससे डेफलिम्पिक्स (बधिर ओलंपिक) की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत का दबदबा कायम रहा।
सैनी के दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत के निशानेबाजी में पदकों की संख्या 13 हो गई है, जिसमें चार स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
पिछले साल पेरू में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 22 वर्षीय सैनी ने शुक्रवार को फाइनल में 450.6 का स्कोर बनाया और जर्मनी के मैथियास एरिक हेस से पीछे रहे। हेस ने 459.8 अंक के साथ बधिर विश्व रिकार्ड स्थापित किया।
फाइनल में जगह बनाने वाले एक अन्य भारतीय निशानेबाज कुशाग्र सिंह राजावत आठवें स्थान पर रहे। उन्होंने इससे पहले 50 मीटर राइफल प्रोन में कांस्य पदक जीता था।
सैनी ने फाइनल में 584 के बधिर विश्व रिकार्ड क्वालीफिकेशन स्कोर के साथ प्रवेश किया।
उन्होंने क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 96, 100, 96, 98, 97, 97 का स्कोर बनाया। राजावत ने 575 का स्कोर बनाकर फाइनल में भी जगह बनाई थी।