‘बेंजामिन बटन’ की तरह हर रोज जवां दिखने वाले शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई: शशि थरूर

0
dfredsxsw

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) राजनेता शशि थरूर ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर उन्हें अनोखा शुभकामना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रविवार को अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले खान की उम्र बढ़ने की बजाए ‘बेंजामिन बटन’ की तरह घट रही है और वह हर दिन जवान हो रहे हैं।

थरूर ने 2008 में आई ब्रैड पिट अभिनीत फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी तरह से शाहरुख 60 साल के नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में शाहरुख डेविड फिंचर निर्देशित ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’ के नायक की तरह दिखते हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को 60वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे यह 60 संख्या बहुत संदिग्ध लग रही है।

थरूर ने लिखा, ‘‘ शाहरुख खान के 60 वर्ष के होने का दावा तथ्यात्मक रूप से मुझे सही नहीं लगता।’’

थरूर ने कहा कि जब शाहरुख 70 साल के हो जाएंगे, तब तक वह किशोर अवस्था की भूमिकाओं के लिए ऑडिशन दे रहे होंगे।

उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा, ‘‘ उनकी उम्र लगातार घट रही है और जब वह बाल कलाकारों की भूमिका निभाएंगे, तब तक मैं संभवत: यहां नहीं रहूंगा।’’

थरूर ने आगे लिखा,‘‘ इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं! शाहरुख, ऐसे ही आप भौतिकी और जीव विज्ञान को चकमा देते रहें और अपनी उम्र को लेकर हम सब को भुलावे में डाले रहें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *