नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) जापान की निप्पॉन पेंट होल्डिंग्स शाखा, निप्सिया ग्रुप ने सोमवार को शरद मल्होत्रा को निप्पॉन पेंट इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक दिसंबर, 2025 से प्रभावी होगी। वह कंपनी में इस पद पर आसीन होने वाले पहले भारतीय हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मल्होत्रा, जॉन टैन का स्थान लेंगे और समूह के सीईओ वी स्यू किम को रिपोर्ट करेंगे।
कंपनी में इस पद पर नियुक्त होने वाले वह पहले भारतीय हैं और भारत में कारोबार की समग्र दिशा और रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगे।
बयान में कहा गया है कि मल्होत्रा ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट व्यवसाय में निप्पॉन पेंट के वैश्विक प्रवेश का नेतृत्व करते रहेंगे, एक ऐसी श्रेणी जिसका नेतृत्व उन्होंने शुरुआत से ही किया है।
निप्पॉन पेंट होल्डिंग्स के सह-अध्यक्ष और निप्सिया समूह के सीईओ वी स्यू किम ने कहा, ‘‘शरद ने भारत में रहते हुए, हमारे ऑटो रिफ़िनिश व्यवसाय का वैश्विक स्तर पर सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है और एक मज़बूत वृद्धि पथ तैयार किया है। परिणाम देने की उनकी सिद्ध क्षमता, हमारे व्यवसाय की गहरी समझ और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता, उन्हें विकास के अगले चरण में हमारे भारतीय परिचालन का नेतृत्व करने के लिए आदर्श बनाती है।’’