नागरिक समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं : जामा मस्जिद के शाही इमाम

0
shahi-imam1-1591773590

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लाल किले के पास हुए विस्फोट की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को इसे एक ‘‘घृणित आतंकवादी हमला’’ बताया और कहा कि नागरिक समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।

बुखारी ने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

जामा मस्जिद द्वारा जारी एक बयान में शाही इमाम ने कहा, ‘‘दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प के साथ, हम आतंकवाद के खतरे से एकजुट होकर लड़ेंगे और इसे हराने में सफल होंगे।’’

लाल किले के पास सोमवार शाम हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बुखारी ने कहा, ‘‘नागरिक समाज में आतंकवाद के लिए न कोई जगह है और न ही कभी हो सकती है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *