शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में दस्तावेज दाखिल किए

0
e23wsaz

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास अद्यतन दस्तावेज दाखिल किये हैं।

शुक्रवार को दाखिल अद्यतन दस्तावेजों के मसौदे (यूडीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।

ओएफएस के तहत फ्लिपकार्ट इंटरनेट, एट रोड्स इन्वेस्टमेंट्स, न्यूक्वेस्ट एशिया फंड, नोकिया ग्रोथ पार्टनर्स, आईएफसी, मिरे एसेट, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक, और स्नैपडील के संस्थापक कुनाल बहल व रोहित बंसल अपने कुछ शेयर बेचेंगे।

फ्लिपकार्ट, टीपीजी, एट रोड्स वेंचर्स, मिराए एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंड्स शैडोफैक्स के प्रमुख निवेशक हैं।

कंपनी की आय का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा ई-कॉमर्स खंड से आता है, जबकि शेष आय क्विक कॉमर्स और हाइपरलोकल डिलीवरी से होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *