नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) प्रवर्तित वैकल्पिक संपत्ति प्रबंधक एसबीआई वेंचर्स की स्टार्टअप में निवेश को अपने तीसरे जलवायु-केंद्रित कोष के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
एसबीआई वेंचर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रेम प्रभाकर ने यहां ‘आईवीसीए ग्रीन रिटर्न्स शिखर सम्मेलन’ के दूसरे संस्करण में कहा कि इससे हरित वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा जो एक नया वित्तीय अवसर है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए घरेलू एवं वैश्विक निवेशकों से संपर्क किया जाएगा। एक रोड शो अगले साल की शुरुआत में किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य अगले कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में 2,000 करोड़ रुपये का कोष लाना है।’’
यह कोष प्रारंभिक एवं विकास-चरण वाले जलवायु स्टार्टअप में निवेश करेगा। खासकर अग्रणी जलवायु प्रौद्योगिकियों और कृत्रिम मेधा (एआई)-सक्षम जलवायु नवोन्मेषण में निवेश किया जाएगा।
प्रभाकर ने बताया कि भारत के जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष 170 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित आवश्यकता है जो वर्तमान धनराशि प्रवाह से तीन गुना अधिक है।