18 साल बाद सलमान खान और गोविंदा फिर एक साथ

0
sdewse3

सलमान खान और गोविंदा 18 साल बाद फिर से एक फिल्म में नजर आएंगे। अभी इस फिल्‍म का टाइटल तय होना बाकी है। सलमान खान और गोविंदा आखिरी बार डेविड धवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पार्टनर’ (2007) में साथ नजर आए थे।

दोनों ही एक्‍टर्स की ये फिल्म हिंदी सिने जगत की बेहद सफल कॉमेडी फिल्मों में से एक साबित हुई थी। सलमान और गोविंदा की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग ने सिल्‍वर स्‍क्रीन की यादगार जोडि़यों में स्‍थापित कर दिया था।  

बॉलीवुड के भाईजान के रूप में मशहूर सलमान खान का परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार रहा है। सलमान ने बीते एक दशक में लगभग एक दर्जन फिल्मों में  बतौर लीड एक्टर काम किया।

लेकिन पिछले कुछ बरसों से  सलमान की फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं जैसा पहले करती थीं। इन दिनों सलमान ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके साथ ही वह मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट भी कर रहे हैं।

जहां तक गोविंदा के फिल्‍म करियर की बात है, तो वे एक लंबे वक्‍त से फिल्‍मों में काम पाने के लिए जूझ रहे हैं. फिर भी उनके पास काम नहीं है। उनकी शिरकत केवल टीवी रियलिटी शोज और फिल्मी इवेंट्स तक सीमित हो चुकी है। ऐसे में सलमान के साथ वाली यह फिल्‍म उनके करियर के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *