नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सागरमाला फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसएमएफसीएल) देश की समुद्री ताकत को और मजबूत करने के लिए चालू वित्त वर्ष में बैंकों, वित्तीय संस्थानों और बॉन्ड के जरिए 8,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
एसएमएफसीएल को पहले सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह भारत की पहली समुद्री क्षेत्र विशिष्ट गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।
एसएमएफसीएल ने बयान में कहा कि हाल ही में आयोजित वार्षिक आम बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में 8,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके साथ ही कुल उधारी सीमा 25,000 करोड़ रुपये निर्धारित करने को भी स्वीकृति दी गई।
सागरमाला फाइनेंस ने बयान में कहा, ”इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एसएमएफसीएल विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों से तथा बॉन्ड के माध्यम से संसाधन जुटाने की योजना के अनुसार धन एकत्र करेगी और जल्द ही ऋण वितरण शुरू करेगी।”