रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन से 750 मेगावाट/3000 मेगावाट एफडीआरई परियोजना मिली

0
scvfwqdwqa

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) रिलायंस पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज ने एसजेवीएन से 750 मेगावाट/3,000 मेगावाट क्षमता वाली एक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना हासिल की है।

रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह परियोजना एसजेवीएन लिमिटेड की 1500 मेगावाट/6000 मेगावाट फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) आईएसटीएस निविदा का हिस्सा है।

एफडीआरई परियोजना उन्नत सौर, पवन एवं बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (बीईएसएस) को एकीकृत करती है ताकि अधिकतम मांग के दौरान विश्वसनीय बिजली की आपूर्ति संभव हो सके।

इस 750 मेगावाट/3000 मेगावाट ऊर्जा भंडारण प्रणाली का मतलब है कि 750 मेगावाट बैटरी ऊर्जा दो घंटे तक बिजली प्रदान कर सकती है, जिससे कुल उत्पादन 3000 मेगावाट हो सकता है।

यह परियोजना लगभग 900 मेगावाट-पीक सौर ऊर्जा उत्पादन एवं 3,000 मेगावाट-घंटे से अधिक की बीईएसएस क्षमता वाले हाइब्रिड विन्यास से बिजली वितरण कंपनियों को आपूर्ति योग्य नवीकरणीय बिजली की आपूर्ति करेगी।

रिलायंस एनयू एनर्जीज ने यह क्षमता 6.74 रुपये प्रति किलोवाट-घंटे की प्रतिस्पर्धी दर पर हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *