कमाल की साबित होगी, राजकुमार राव-तान्‍या मानिकतला की जोड़ी

0
asdfrewqsa

राजकुमार राव जल्द ही भारत की नई पीढ़ी के कलाकारों में तेजी से पहचान बना रही एक्‍ट्रेस तान्या मानिकतला के साथ एजुकेशन सिस्टम की सच्चाइयों पर आधारित एक फिल्म में नजर आएंगे जिसका लेखन-निर्देशन आदित्य निंबालकर कर रहे हैं।

उम्‍मीद की जा रही है कि राजकुमार राव और तान्‍या मानिकतला की जोडी सिल्‍वर स्‍क्रीन के लिए कमाल की साबित होगी।  

फिल्म में तान्या का किरदार बेहद अहम बताया जा रहा है।  कहा जा रहा है कि वह फिल्‍म में युवा भारतीयों की आवाज बनकर उभरेंगी। फिल्‍म की कहानी हर उस परिवार से रिलेट करेगी जो बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहता है।

दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म उस दुनिया को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश करेगी जहां स्टूडेंट और टीचर, दोनों ही एक कठिन और कॉम्पिटेटिव सिस्टम के दबाव में जीते हैं और जिसे अक्सर अनदेखा किया  जाता रहा है।

मेकर्स का दावा है कि उनकी यह फिल्‍म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं परोसेगी बल्कि यह एक ऐसा आईना साबित होगी जो समाज को अपने भीतर झांकने पर मजबूर कर देगी। 

राजकुमार राव के टेलेंट के बारे में किसी को कुछ बतलाने की जरूरत नहीं है। बिना किसी फिल्‍म बैकग्राउंड के जिस तरह उन्‍होंने अपने करियर को आगे बढाया है वह अपने आप में प्रशंसनीय है।

जहां तक बात फिल्‍म में फीमेल लीड निभाने वाली एक्‍ट्रेस तान्या मानिकतला की है उन्‍होंने फिल्‍म ‘स्कूल डेज’ (2018) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।  

उसके बाद ईशान खट्टर के साथ ‘ए सूटेबल बॉय’ (2020) में उनके व्‍दारा निभाया गया लता मेहरा का किरदार उनके करियर के लिए एक अहम मोड़ साबित हुआ।

तान्या, नेटफ्लिक्स की फिल्‍म ‘फील्स लाइक इश्क’ (2021) में स्कंद ठाकुर के किरदार में और उसके बाद फिल्‍म ‘हाउ टू फॉल इन लव’ (2023) में आयुष मेहरा के साथ भी दिखी थीं।  निखिल नागेश भट्ट की एक्‍शन थ्रिलर फिल्म ‘किल'(2023) में उन्‍होंने तूलिका का किरदार निभाया था।

तान्या मानिकतला के पास इस वक्त कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं। वो जल्द ही जियो स्‍टूडियोज व्‍दारा निर्मित गैंगस्‍टर ड्रामा वेब सीरीज ‘पान पर्दा जर्दा’ में भी नजर आएंगी।  इस सीरीज में उनके साथ प्रियांशु पैन्युली, मोना सिंह, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि जैसे कलाकार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *