एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं रजनीकांत ?

0
cdfew43es

पिछले कुछ समय से फिल्‍म इंडस्‍ट्री से खबरें आ रही हैं कि 75 साल के हो चुके मेगा सुपर स्‍टार रजनीकांत एक्टिंग से रिटायर होने की प्लानिंग बना चुके हैं।

इस तरह की भी खबरें हैं कि वे मशहूर डायरेक्टर नेल्सन के डायरेक्‍शन में शुरू होने वाली एक फिल्म करेंगे जो तथाकथित तौर पर उनके करियर की आखिरी फिल्‍म होगी।

कहा जा रहा है कि रजनीकांत इस फिल्‍म में कमल हासन के साथ नजर आएंगे। नेल्सन फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जिसके बाद साल 2027 के शुरूआत में इसकी शूटिंग शुरू की जा सकती है।

ये एक गैंगस्टर फिल्म होगी और इस के जरिए रजनीकांत और कमल हासन 1979 में आई फिल्म ‘अलाउद्दीनम अथबुथा विलक्कुम’ के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगे।  

बेशक रजनीकांत एक्टिंग से रिटायरमेंट का प्‍लान बना चुके हों लेकिन 75 साल की उम्र में भी वे न केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जबर्दस्‍त तरीके से एक्टिव हैं बल्कि  एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में भी दे रहे हैं।

रजनीकांत पिछली बार फिल्म ‘कुली’ (2025) में नजर आए थे। इसके पहले वे अमिताभ बच्चन के साथ अपनी करियर की 170 वी फिल्म ‘वेट्टैयान’ (2024) में थे। वास्‍तविक घटनाओं पर बेस्ड इस फिल्‍म में रजनीकांत और अमिताभ बच्‍चन ने पूरे 33 साल बाद एक साथ स्‍क्रीन शेयर किया था।  

रजनीकांत ने हाल ही में नेल्सन के साथ अपनी फिल्म ‘जेलर 2’ के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। ये फिल्म उनकी ही एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘जेलर’ (2023) का सीक्वल है जो बॉक्‍स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।  

‘जेलर 2’ अगले साल 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में ऑडियंस को एक बार फिर रजनीकांत का जबरदस्त एक्शन अंदाज देखने मिलेगा।

‘जेलर 2’ के अलावा रजनीकांत इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवर 171’ को लेकर भी खासे चर्चाओं में हैं।

12 दिसंबर 1950, को बेंगलुरु में जन्‍मे रजनीकांत साउथ सिनेमा के मेगा सुपरस्टार हैं। साल 1975 में तमिल फिल्‍म ‘अपूर्व रागंगल’ से शुरूआत करने के बाद वे करियर के 50 साल पूरे कर चुके हैं।

फिल्‍म ‘अंधा कानून’ (1983) के जरिए रजनीकांत ने हिंदी सिने जगत में डेब्‍यू किया। उसके बाद लगभग डेड़ दर्जन से अधिक फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं।

लंबे समय से रजनीकांत ने हिंदी फिल्मों से दूरी बना रखी है। 25 साल पहले साल 2000 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘बुलंदी’ में उन्‍हैं आखिरी बार देखा गया था। हालांकि इसके बाद वे फिल्‍म ‘रा वन’ (2011) के कैमियो में भी दिखे लेकिन सही अर्थो में हिंदी फिल्‍मों से उन्‍होंने दूरी ही बनाए रखी।  

लेकिन साउथ की चारों भाषाओं की फिल्‍मों में रजनीकांत की सक्रियता निरंतर बनी रही। उन्‍होंने ‘काला’ (2018) और ‘कबाली’ (2016) जैसी अनेक सुपर हिट फिल्‍मों में काम किया। एस शंकर के डायरेक्शन में तमिल में बनी रजनीकांत की फिल्‍म ‘2.0’ (2018) ने 700 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी।  

कुछ समय पहले इस तरह की खबरें आईं कि रजनीकांत निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की पैन-इंडिया फिल्‍म के जरिए हिंदी सिने जगत में वापसी कर सकते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी।    

पिछले साल रजनीकांत बेटी ऐश्वर्या व्‍दारा डायरेक्‍ट की गई तमिल स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म ‘लाल सलाम’ (2024) में नजर आए थे। इस साल फिल्‍म ‘कुली’ (2025) जैसी सुपरहिट फिल्‍म के बाद रजनीकांत अभी भी इंडस्ट्री के शीर्ष पर हैं। उनकी अनोखी स्टाइल, दमदार डायलॉग डिलीवरी और लार्जर-दैन-लाइफ इमेज उन्हें सबसे अलग स्‍थापित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *