जयपुर, 25 नवंबर (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया को मंगलवार को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भाया ने अध्यक्ष के चैंबर में हिंदी में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। देवनानी ने नवनिर्वाचित विधायक को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कई विधायक व विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कांग्रेस विधायक भाया ने हाल में हुए अंता विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की।
राज्य की 200 की सीट वाली विधानसभा में इस समय भाजपा के पास 118 सीट हैं, वहीं कांग्रेस के 67, भारत आदिवासी पार्टी के चार, बसपा के दो विधायक हैं। आठ विधायक निर्दलीय हैं।