चंडीगढ़, पांच नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और केंद्र से करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने का की मांग की।
अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे मान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने पंजाब में प्रगति, शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की।
करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने मांग की कि केंद्र को किसी के पत्र लिखने का इंतजार किए बिना इसे खुद ही खोल देना चाहिए।
मान ने कहा, “जब उनके (पाकिस्तान) साथ क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं और गुजरात के रास्ते व्यापार जारी है तो गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को करतारपुर गलियारा खोल देना चाहिए।” उन्होंने तर्क दिया कि दोनों देशों के लोग शांति चाहते हैं।
करतारपुर गलियारा सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के अंतिम विश्राम स्थल पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरुदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है।
भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते करतारपुर गलियारे को बंद कर दिया था।
अटारी-वाघा मार्ग के माध्यम से पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के सवाल पर मान ने कहा कि इसे निश्चित रूप से शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारा व्यापार बढ़ेगा। हम समय-समय पर इसकी मांग करते रहे हैं।”