नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं और वाराणसी में गंगा तट पर जगमगाते घाटों की तस्वीरें साझा कीं।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली की अद्वितीय चमक से जगमगा रही है।”
उन्होंने कहा, “मां गंगा के तट पर, काशी के घाटों पर प्रज्वलित लाखों दीप सभी के लिए सुख और समृद्धि की कामना लेकर आते हैं। यह दिव्यता और भव्यता हर किसी के मन और आत्मा को मोहित कर रही है।”
मोदी ने कहा, “देव दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हर-हर महादेव।”
दिवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। यह त्योहार भगवान शिव की राक्षस त्रिपुरासुर पर विजय का प्रतीक है।