उडुपी (कर्नाटक), 28 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शुक्रवार को उडुपी के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ का दौरा करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री यहां “लक्ष गीता पाठन” में भाग लेंगे। यह एक सामूहिक पाठ है जिसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालु भगवद गीता के श्लोकों का पाठ करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी श्री कृष्ण मंदिर में प्रार्थना करेंगे और पीठासीन पर्याय स्वामीजी से आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है।
यह मोदी का उडुपी का तीसरा और श्री कृष्ण मठ का दूसरा दौरा होगा।
मोदी ने पहली बार 1993 में उडुपी की यात्रा की थी और उसके बाद वह 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उडुपी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने श्री कृष्ण मंदिर का दौरा किया था।
इस दौरे से कर्नाटक के सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों में से एक तथा 13वीं सदी के दार्शनिक श्री माधवाचार्य (वेदांत की द्वैत दर्शन के प्रतिपादक) की आध्यात्मिक जगह पर देश का ध्यान खींचने की उम्मीद है।
इस कार्यक्रम के प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन, राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अपने आपसी समन्वय को बढ़ा दिया है।
कर्नाटक और आस-पास के राज्यों से हजारों भक्तों के यहां पहुंचने की उम्मीद है।
उडुपी जिले के अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के समागम के प्रबंधन के लिए मंदिर परिसर और आसपास की सड़कों तथा सार्वजनिक सभा स्थलों को तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ चिकित्सा दल, आपातकालीन प्रतिक्रिया इकाइयां और स्वयंसेवी समूह भी समर्थन के लिए तैनात किए गए हैं।
जानकारों ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से उडुपी की आध्यात्मिक पहचान रेखांकित होगी और इस क्षेत्र की वैष्णववादी परंपराओं की ओर नए सिरे से राष्ट्र का ध्यान जा सकता है।