‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना की 21वीं किस्त बुधवार को जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

0
9b6d80de-821a-4019-954f-2cadeafe53a2_1763396145976

जयपुर, 18 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे जबकि इसी तरह के कार्यक्रम सभी जिलों में होंगे।

बयान में बताया गया कि योजना के तहत राज्य के 66.62 लाख किसानों को 1332.40 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।

बयान के मुताबिक, प्रति किसान दो हजार रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

बयान में बताया गया कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है और अब तक योजना में 20 किश्तों के माध्यम से 3.91 लाख करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है।

राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना लागू है, जिसके अंतर्गत ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष तीन हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *