प्रधानमंत्री मोदी कोयंबटूर पहुंचे, प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

Modi_7831

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 19 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यहां पहुंचे, जहां वह प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

आगमन के बाद, प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे से कोयंबटूर जिला लघु उद्योग संघ (सीओडीआईएसएसआईए) मैदान तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक रोड शो किया और आम जनता तथा पार्टी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े थे।

उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये और लोगों ने प्रधानमंत्री के वाहन पर पुष्प वर्षा की।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, अन्नाद्रमुक प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी, टीएमसी (मूपनार) प्रमुख जी के वासन, भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।

प्रधानमंत्री ने यहां दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन 2025 के अंतर्गत एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उन किसानों से बातचीत की जिन्होंने प्रदर्शनी में स्टॉल लगाए हैं।

उन्होंने किसानों/उनके प्रतिनिधियों की बात सुनी जिन्होंने उन्हें प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पादों के बारे में जानकारी दी।

किसान नेता पी आर पांडियन भी इस मौके पर मौजूद थे।