प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा और छत्तीसगढ़ को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं

0
1761972453ANI-20251101041307

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री शनिवार को छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा, “प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। ”

मोदी ने कहा, “मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों को कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर बधाई देते हुए कहा, “आज हम कन्नड़ राज्योत्सव मना रहे हैं, यह उत्कृष्टता और मेहनती स्वभाव की उस भावना का उत्सव है, जिसके लिए कर्नाटक के लोग जाने जाते हैं।”

उन्होंने कहा, “हम कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति का भी उत्सव मना रहे हैं, जो इसके साहित्य, कला, संगीत और परंपरा में झलकती है। मैं कामना करता हूं कि राज्य के लोग सदा प्रसन्न और स्वस्थ रहें।”

केरल के लोगों को अपने प्रधानमंत्री ने कहा, “यह एक ऐसा राज्य है, जिसके लोग विश्वभर में विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबियां हासिल कर रहे हैं। उनकी रचनात्मकता और नवाचार ने उन्हें विशिष्ट बनाया है। राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य और प्राचीन विरासत में भारत की जीवंत सांस्कृतिक भव्यता झलकती है। मैं केरल पिरवी के अवसर पर राज्य के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं।”

मध्य प्रदेश को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, “गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाले मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। देश के हृदय में बसा हमारा यह प्रदेश जन-जन की आकांक्षाओं को आगे रखकर आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रहा है। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यहां के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोगों की अमूल्य भूमिका होने वाली है।”

हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “हरियाणा दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बहुत-बहुत बधाई। यह ऐतिहासिक धरती हमारे किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम, जवानों के अतुलनीय पराक्रम और युवाओं के अद्भुत प्रदर्शन से देशभर के लिए एक मिसाल रही है। प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे इस प्रदेश के विशेष अवसर पर मैं हर किसी की खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप का गठन एक नवंबर 1956 को हुआ था।

पंजाब और हरियाणा का गठन 1966 में हुआ, जबकि छत्तीसगढ़ को 2000 में मध्य प्रदेश से अलग करके बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *