नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) अंगोला में मौजूद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मंगलवार को फोन पर बात की और दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बारे में जानकारी ली।
राष्ट्रपति इस समय अंगोला और बोत्सवाना की राजकीय यात्रा पर हैं।
सूत्रों ने बताया कि अंगोला में मौजूद मुर्मू ने शाह से फोन पर बात की और सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के बारे में जानकारी ली।
राष्ट्रपति ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति ‘‘हार्दिक संवेदना’’ व्यक्त की है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।