नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) प्रैक्सिस होम रिटेल का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 81 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 में तीन करोड़ रुपये और अप्रैल-जून 2025 में 16 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 4.38 रुपये रही। इस वर्ष कंपनी की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक यह है कि प्रैक्सिस पूरी तरह से ऋण मुक्त हो गई है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक आशीष भुटडा ने बयान में कहा, ‘‘ इस तिमाही का रिकॉर्ड मुनाफा और हमारी ऋण-मुक्त स्थिति बड़ी उपलब्धियां हैं। ये इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारे रणनीतिक एवं परिचालन संबंधी बदलाव कारगर साबित हो रहे हैं। मजबूत नए प्रबंधन, बेहतर कामकाज एवं प्रतिबद्ध शेयरधारकों के साथ हम अपनी पूरी क्षमता का दोहन करने और सभी हितधारकों के लिए स्थायी मूल्य प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’’