नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) पावर ग्रिड की निदेशकों की समिति ने उसे निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी कर 3,800 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आधार निर्गम आकार 1,000 करोड़ रुपये होगा। इसमें 2,800 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प भी होगा।
दस समान वार्षिक किस्तों में विमोच्य इन बॉन्ड पर ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर किया जाएगा।