पेटीएम का दूसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि के साथ लाभप्रदता में सुधार

0
dsdfdsd

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि के साथ लाभप्रदता में सुधार की जानकारी दी है।

बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में पेटीएम की परिचालन आय सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये हो गई। भुगतान और वित्तीय सेवा व्यवसायों में निरंतर वृद्धि इसकी प्रमुख वजह रही।

इसमें कहा गया कि कंपनी ने 211 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो एकमुश्त प्रावधान से पहले का है। यह एकमुश्त प्रावधान उसके संयुक्त उपक्रम र्स्ट गेम्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए 190 करोड़ रुपये के ऋण के पूर्ण अवमूल्यन से संबंधित है।

कंपनी ने चालू तिमाही में 21 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह परिणाम पिछली तिमाही की तुलना में सुधार दर्शाता है और यह संकेत देता है कि पेटीएम निरंतर एवं स्थायी लाभप्रदता हासिल करने की दिशा में मजबूत प्रगति कर रही है।

बयान के अनुसार, इस दौरान कंपनी की कर पूर्व आय 142 करोड़ रुपये रही।

वहीं पेटीएम की भुगतान सेवाओं से राजस्व सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 1,223 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध भुगतान से राजस्व 28 प्रतिशत बढ़कर 594 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा कि वह खर्च के प्रति अनुशासित दृष्टिकोण बनाए रखते हुए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से निवेश करना जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *