नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) पटेल इंजीनियरिंग को छत्तीसगढ़ में खनन संबंधी गतिविधियों के लिए करीब 800 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं मिली हैं।
कंपनी को सैडेक्स इंजीनियर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स से ये परियोजनाएं मिले हैं।
पटेल इंजीनियरिंग ने बयान में कहा कि दोनों परियोजनाओं का कुल मूल्य 798.19 करोड़ रुपये (इसमें कर शामिल नहीं है) है।
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को कोल इंडिया की इकाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के हसदेव क्षेत्र के झिरिया पश्चिम ओसीपी में स्थित एक परियोजना में कोयले के उत्खनन एवं संबंधित कार्यों तथा परिवहन के निष्पादन के लिए दो आशय पत्र मिले हैं।
पटेल इंजीनियरिंग की प्रबंध निदेशक कविता शिरवाइकर ने कहा, ‘‘ ये नई परियोजनाएं 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की मजबूत निविदा के अतिरिक्त हैं …’’
उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले बोली के लिए आने वाले 18,000 करोड़ रुपये के व्यावसायिक अवसरों में शामिल होने की है।
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड की जलविद्युत, सुरंग निर्माण और सिंचाई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।