रावलपिंडी, 17 नवंबर (एपी) पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 32 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
श्रीलंका के बल्लेबाज फिर से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और उसकी टीम 45.2 ओवर में 211 रन बनाकर आउट हो गई। सदीरा समरविक्रमा ने 48 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा कप्तान कुशल मेंडिस ने 34 और पवन रत्नायके ने 32 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम ने तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 44.4 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से मोहम्मद रिजवान (नाबाद 61) और फखर जमां (55) ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 34 रन का योगदान दिया। हुसैन तलत 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय मैच में छह रन से और दूसरे मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। अब यह दोनों टीम त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेंगी जिसमें तीसरी टीम जिंबॉब्वे की है।