पाकिस्तान और रूस ने ‘भविष्योन्मुखी’ साझेदारी को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई

0
der4edsses

इस्लामाबाद, 28 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान और रूस ने एक ‘भविष्योन्मुखी’ साझेदारी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की है। इसके साथ ही दोनों देशों ने विविध व्यापार, ऊर्जा, व्यवसाय-से-व्यवसाय संबंधों तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमति भी व्यक्त की है।

व्यापारिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर 10वें पाकिस्तान-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईजीसी) की बैठक बृहस्पतिवार को संपन्न हुई, जिसकी सह-अध्यक्षता पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री अवैस लेघारी और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई सिविलेव ने की।

पाकिस्तान के दैनिक समाचारपत्र ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक दोनों पक्षों ने गुणवत्ता मानकों, एकाधिकार-विरोधी विनियमन और मीडिया क्षेत्र में सहयोग के लिए तीन समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘दोनों पक्षों ने एक व्यापक, दूरदर्शी साझेदारी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो पाकिस्तान और रूसी संघ के सामाजिक-आर्थिक विकास का समर्थन करती है और क्षेत्रीय स्थिरता तथा संपर्क में योगदान देती है।’’

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने, निर्यात क्षेत्र में विविधता लाने तथा आपसी व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चाओं पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने व्यापार मेलों के आयोजन, व्यापारिक समुदायों के बीच आदान-प्रदान तथा कपड़ा, खेल सामग्री, आईटी सेवाएं, इंजीनियरिंग वस्तुएं और कृषि वस्तुओं सहित प्रमुख पाकिस्तानी उत्पादों के लिए बेहतर बाजार पहुंच को सुगम बनाने के लिहाज से निरंतर सहयोग के महत्व को भी दोहराया।

दोनों पक्षों ने 2026 में रूस में पाकिस्तान-रूस अंतर-सरकारी आयोग का 11वां सत्र आयोजित करने का भी निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *